IP Address Kya Hota Hai ? Aur Hamara IP Address Kya Hai Kaise Pata Karete Hai आज इस पोस्ट में हम देखेगे . दोस्तों आप जानना चाहते हो की, IP Address क्या होता है. और हम इसे कैसे पता कर सकते है. मान लीजिए, जहा हम रहते है. उस घर का एक एड्रेस होता है, और उस एड्रेस से हमारी पहचान होती है. ठीक उसी तरह जब हम इंटरनेट को मोबाइल या कंप्यूटर में यूज़ करते है. तब हमारे कंप्यूटर या मोबाइल या इन्टरनेट का भी एक एड्रेस होता है, जिससे इन्टरनेट पर हमारी पहचान होती है. उसे ही टेकनिकल वर्ड में IP Address कहते है.
IP Address का फुल फ्रॉम होता है. Internet Protocol Network एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर पर जो लेन-देन होती है. उसके कुछ नियम होते है. जिसे प्रोटोकॉल कहते है.
इन्टरनेट प्रोटोकॉल यह कंप्यूटर की आइडेंनटी होती है. जिसे यह पता चलता है, की एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में क्या डाटा ट्रान्सफर हो रहा है.
हर कंप्यूटर का अपना एक पर्सनल IP address होता है. जिससे उस कंप्यूटर की पहचान की जाती है. इसी तरह इन्टरनेट की दुनिया में कंप्यूटर्स को पहचानने के लिए एक पर्सनल कोड होता है. जिसे हम IP Address कहते है.
Table of Contents
IP Address Kaisa Hota Hai.
IP Address इस तरह का दिकता है जैसे की –192.168.0.100 पर हर कंप्यूटर का अलग अलग IP Address होता है. और आपका IP Address कुछ और हो सकता है.
IP Address Ke Prakar
IP Address दो तरह का होता है. 1 [Static IP Address ] 2 [Dynamic IP Address]
1 Static IP Address परमानेंट इंटरनेट एड्रेस होता है. मतलब इसका IP Address कभी भी चेंज नहीं होता है.
2 Dynamic IP Address टेम्पररी इंटरनेट एड्रेस होता है. क्यों की, इसका IP Address हर समय पर चेंज होता रहता है.
Ham Computer Ka IP Address Kaise Pata Kar Sakte Hai.
IP Address जानना बहुत ही आसान है.
1 method
सबसे पाहिले अपना ब्राउज़र ओपन करे, और गूगल सर्च करे. और सर्च बॉक्स में लिखे WHAT IS MY IP ADDRESS गूगल पर WHAT IS MY IP ADDRESS लिखते ही आपके सामने आपके कंप्यूटर का IP ADDRESS शो होगा. वही आपके कंप्यूटर का IP ADDRESS होगा.
2 method
सबसे पहले आप अपने Internet Access वाले आइकॉन पर क्लिक कीजिए.
और आप जिस नेटवर्क से कनेक्टेड है. उसपर माउस का कर्सर लेकर जाए, और राईट क्लिक कीजिए. और Status पर क्लिक कीजिए.
Wireless Network Connection Status का एक Dilog बॉक्सओपन होगा.
अब आपको Details पर क्लिक करना है. और जो IPv4 Address होगा वही आपका IP Address होगा.
दोस्तों आप समज गए होगे IP Address Kya Hota Hai ? Aur Hamara IP Address Kya Hai Kaise Pata Karete Hai.
पोस्ट पसंद आए तो आप अपने दोस्तों के साथ पोस्ट जरुर शेयर किजीए, ताकि वो भी जान सके. और आपको इसी तरह के जानकारी अपने जीमेल इनबॉक्स में प्राप्त करने के लिए www.greatguideinfo.com को सब्सक्राइब कर लीजिए.
अगर पोस्ट से जुड़ा, या आपका कोई सवाल है. तो हामें कमेंट करके या हमें सोशल मीडिया पर मेसेज करके आप अपने सवाल हमसे पूछ सकते हो.